Posts

Showing posts from July, 2018

Anatomy of computer(HINDI).

Image
एक कम्प्यूटर की सैंरचना (Anatomy)  एक डिजिटल कम्प्यूटर को पाँच मुख्य फंक्शनल (functional) यूनिट है। - (a) सीपीयू (सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट) (b) इनपुट यूनिटस (c) आउटपुट यूनिट (d) स्टोरेज डिवाइसिस (e) कम्यूनिकेशन इंटरफेस                               सीपीयू (सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट ) सीपीयू (सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट) कम्प्यूटर का मस्तिष्क होता है।  अन्य भाग, सीपीयू के साथ डाटा ट्रांसफर करने एवं संपर्क स्थापित करने के लिए.में इस्तेमाल किए जाते हैं। इसमें मेन मेमोरीकंट्रोल यूनिट एव ऐरिथमेटिक लॉजिक यूनिट (Arithmetic Logic Unit) होती है। चित्र 1.1 में बेसिक कम्प्यूटर संगठन का एक ब्लॉक डायग्राम दिखाया गया है। इस चित्र में गाढ़ी रेखाओं का प्रयोग डाटा (Data) एवं निर्देशों र (Instructions) के प्रवाह को दर्शाने के लिए किया गया है जबकि बिंदु के रेखाओं का प्रयोग कट्रोल यूनिट द्वारा किये रहे कंट्रोल कार्य को दर्शाने के लिए किया गया है। इस चित्र में कम्प्यूटर विभिन्न यूनिट को बेसिक व्यवस्था दिखाई गई है। यह एक डिजिटल कम्प्यूटर सिस्टम के पाँच मुख्य बिल्डिंग ब्लॉक

Characters of computer ( HINDI).

 कम्प्यूटर की विशेषताएँ कम्प्यूटर्स की उनके प्रकार एवं उपयोग के आधार पर, निम्न विशेषताएँ होती (a) सूचनाओं को स्टोर करना एवं गणना करने की तीव्रगति (b) _ सूचना को ग्रहण करने एवं उन्हें भविष्य के उपयोग के लिए स्टोर करके रखने की क्षमता. (c) ऐक्जीक्यूशन के लिए विभिन्न निर्देशों को ग्रहण करने की क्षमता (d) अपने आंतरिक नियंत्रण अथवा कुछ बाहरी गतिविधियों के नियंत्रण के लिए जाने वाले निर्णयों के लिए सरल लॉजिकल नियमों को उपयोग करने की क्षमता (e) अन्य कम्प्यूटर सिस्टम्स से कम्यूनिकेट करने की क्षमता (f) गणनाओं को करने के बाद उनका तीव्रता से एवं सही तरीके से  विश्लेषण करना।

Types of computer.(HINDI).

Image
दो मूल प्रकार के कम्प्यूटर निम्न हैं: (a) ऐनालॉग (Analog) (b) डिजिटल (Digital)             ऐनालॉग कम्प्यूटर्स .             ऐनालॉग कम्प्यूटर्स ऐसी सूचनाओं को हैंडल या प्रोसेस करते हैं जो भौतिक प्रकृति की होती हैं जैसे तापमान, दबाव आदि। ये ऐनालॉग या समकक्ष भौतिक मानों को मापने पर आधारित होती है। डिजिटल कम्प्यूटर्स डिजिटल कम्प्यूटर्स ऐसी सूचनाओं को प्रोसेस करते हैं जो अनिवार्य रूप से बाइनरी या टू-स्टेट फॉर्म में होती हैं जैसे '0' और '1'1 जब हम कम्प्यूटर्स की बात करते हैं तो हम आमतौर पर डिजिटल प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक मशीनों की ओर ही इशारा करते हैं। डिजिटल कम्प्यूटर्स माइक्रो कम्प्यूटर्स मिनीक म्प्यूटर्स, मेनफ्रेम एवं सुपर कम्प्यूटर्स के अंतर्गत आते हैं जो आकार केअ नुसार नीचे से ऊपर के क्रम में वर्गीकृत हैं अर्थात् छोटा, मध्यम, बड़ा औरब हुत बड़ा |

What is computer. IN (HINDI)

Image
Computer का परिचय।.              कम्प्यूटर' शब्द की उत्पत्ति 'कम्प्यूट' शब्द से हई है जिसका अर्थ है। गणना करना। अत: एक कम्प्यूटर को आम तौर पर एक गणना करने वालीडिवाइस माना गया है जो अत्यंत तेजी से ऐरिथमैटिक ऑपरेशन्स कासंचालित कर सकती है। कितु अधिक शुद्धता से कम्प्यूटर को एक ऐसीडिवाइस के रूप में परिभाषित किया जा सकता है जो डाटा के ऊपर कार्यकरती है।  डाटा कुछ भी हो सकता है। उदाहरण के तौर पर जब हम कम्प्यूटरका उपयोग लोगों को रोजगार दिलाने के लिए करते हैं तो डाटा कई आवेदकोंका बायोडाटा हो सकता है। इसी प्रकार डाटा यात्रियों का पूरा विवरण जैसेनाम, आयुआदि भी हो सकता है, जब हम कम्प्यूटर का उपयोग रेलवे अथवा एयरलाइन्स के आरक्षण के लिए कर रहे हों। एक कम्प्यूटर डाटा को केवल स्टोर करके प्रोसेस ही नहीं करता है। बल्कि यह डाटा को रिट्रीव भी करता है अर्थात् जब भी जैसी भी आवश्यकता हो तब डाटा को इसकी मेमोरी या स्टोरेज से बाहर निकाल सकते हैं। अत: कम्प्यूटर एक आम शब्द है जो विभिन्न प्रकार की गतिविधियों के लिए इस्तेमाल होने वाली एक इलेक्ट्रॉनिक डाटा प्रोसेसिंग मशीन की ओर इश