Anatomy of computer(HINDI).
एक कम्प्यूटर की सैंरचना (Anatomy)
एक डिजिटल कम्प्यूटर को पाँच मुख्य फंक्शनल (functional) यूनिट है।
- (a) सीपीयू (सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट)
(b) इनपुट यूनिटस
(c) आउटपुट यूनिट
(d) स्टोरेज डिवाइसिस
(e) कम्यूनिकेशन इंटरफेस
सीपीयू (सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट)
सीपीयू (सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट) कम्प्यूटर का मस्तिष्क होता है।
अन्य भाग, सीपीयू के साथ डाटा ट्रांसफर करने एवं संपर्क स्थापित करने के लिए.में इस्तेमाल किए जाते हैं। इसमें मेन मेमोरीकंट्रोल यूनिट एव ऐरिथमेटिक लॉजिक यूनिट (Arithmetic Logic Unit) होती है।
चित्र 1.1 में बेसिक कम्प्यूटर संगठन का एक ब्लॉक डायग्राम दिखाया गया है।
इस चित्र में गाढ़ी रेखाओं का प्रयोग डाटा (Data) एवं निर्देशों
र (Instructions) के प्रवाह को दर्शाने के लिए किया गया है जबकि बिंदु के रेखाओं का प्रयोग कट्रोल यूनिट द्वारा किये रहे कंट्रोल कार्य को दर्शाने के लिए किया गया है। इस चित्र में कम्प्यूटर विभिन्न यूनिट को बेसिक व्यवस्था दिखाई गई है। यह एक डिजिटल कम्प्यूटर सिस्टम के पाँच मुख्य
बिल्डिंग ब्लॉक अथवा फंक्शन यूनिट को दर्शाता है। ये पाँच बेसिक.यूनिट, पाँच अलग अलग कायों के लिए होती हैं, जिनके नाम हैं, इनपुट करना, स्टोर करना, प्रोसेस करना, आउटपुट भेजना एवं सभी कम्प्यूटर सिस्टम से लाए गए डाटा का नियंत्रण करना।
निम्नलिखितपैराग्राफ में इन पाँचों यूनिटस का वर्णन किया जा रहा है: मिला ।
अन्य भाग, सीपीयू के साथ डाटा ट्रांसफर करने एवं संपर्क स्थापित करने के लिए.में इस्तेमाल किए जाते हैं। इसमें मेन मेमोरीकंट्रोल यूनिट एव ऐरिथमेटिक लॉजिक यूनिट (Arithmetic Logic Unit) होती है।
चित्र 1.1 में बेसिक कम्प्यूटर संगठन का एक ब्लॉक डायग्राम दिखाया गया है।
इस चित्र में गाढ़ी रेखाओं का प्रयोग डाटा (Data) एवं निर्देशों
र (Instructions) के प्रवाह को दर्शाने के लिए किया गया है जबकि बिंदु के रेखाओं का प्रयोग कट्रोल यूनिट द्वारा किये रहे कंट्रोल कार्य को दर्शाने के लिए किया गया है। इस चित्र में कम्प्यूटर विभिन्न यूनिट को बेसिक व्यवस्था दिखाई गई है। यह एक डिजिटल कम्प्यूटर सिस्टम के पाँच मुख्य
बिल्डिंग ब्लॉक अथवा फंक्शन यूनिट को दर्शाता है। ये पाँच बेसिक.यूनिट, पाँच अलग अलग कायों के लिए होती हैं, जिनके नाम हैं, इनपुट करना, स्टोर करना, प्रोसेस करना, आउटपुट भेजना एवं सभी कम्प्यूटर सिस्टम से लाए गए डाटा का नियंत्रण करना।
निम्नलिखितपैराग्राफ में इन पाँचों यूनिटस का वर्णन किया जा रहा है: मिला ।
इनपुट करना
इसका अर्थ है यूजर द्वारा किसी एक इनपुट डिवाइस
के जैसे कीबोर्ड (Keyboard) का उपयोग करके डाटा को कम्प्यूटर में एंटर करने
की प्रक्रिया।
जय मेमोरी में रोके रखना जिससे उनका परिचालन ) हो सके।
(manipulation
प्रोसेस करना: इसका अर्थ है कम्प्यूटर में एंटर किए गए डाटा का
परिचालन करना अथवा उन पर ऐरिथमैटिक एवं लॉजिकल दोनों तरह के
ऑपरेशन करनाजिससे हम एंटर किए गए डाटा में से उपयोगी सूचना बाहर निकाल सके।
इसका अर्थ है यूजर को स्क्रीन (मॉनीटर) अथवा
पेपर (प्रिंटर के द्वारा) पर सूचना अथवा रिजल्ट दिखाए जाने की प्रक्रिया।
इसका अर्थ है उपरोक्त सभी प्रक्रियाओं को समन्वित
तरीके से निर्देशित करना। यह कंट्रोलिंग प्रक्रिया सीपीयू के अंदर स्थित कंट्रोल यूनिट द्वारा की जाती है।
इसके साथ-साथ सीपीयू अन्य भागों जैसे मेमोरी, इनपुट एवं आउटपुट डिवाइसिस के कार्यों को भी कट्रोल करता है। सीपीयू के कंट्रोल के अंतर्गत प्रोग्राम एवं डाटा मेमोरी में स्टोर होते हैं तथा रिजल्ट मॉनीटर पर प्रदर्शित होते
है अथवा पेपर पर प्रिंट होते हैं।
इनपुट डिवाइसिस द्वारा डाटा एवं निर्देशों को कम्प्यूटर में एंटर किया जाता है।
सर्वप्रथम एक इनपुट डिवाइस आवश्यक इनपुट डाटा एवं निर्देशों को उचित
बाइनरी रूप (0 एवं 1) में परिवर्तित करती है एवं इसके बाद इसे सीपीयू में ,
मेजती है। आमतौर पर इस्तेमाल होनेवाली इनपुट डिवाइस कीबोर्ड (Keyboard) है। कुछ अन्य इनपुट डिवाइसिस भी विकसित की गई हैं जिनमें से टाइपिंग की आवश्यकता नहीं होती है। ये हैं:
(a) माउस (Mouse) (b) जॉयस्टिक (Joystick)
(c) ट्रैकबॉल (Trackbal) (d) लाइटपेन Light Pen)
(७) ग्राफिक टैबलेट (Graphic Table) (0टच स्क्रीन (Touch Screen)
उपरोक्त डिवाइसिस यूजर को कम्प्यूटर की स्क्रीन पर पॉइंट करके
किसी इमेज को सिलेक्ट करने की अनुमति देती है इसीलिए इन्हें पॉइंटिंग के
डिवाइसिस भी कहा जाता है।
वॉएस (voice) इनपुट सिस्टम्स का भी विकास किया गया है। इन ट
डिवाइसिस में एक माइक्रोफोन का उपयोग एक इनपुट के रूप में किया जाताहै। कुछ ऐप्लीकेशनस में, जहाँ कम्प्यूटर विजन (vision) की आवश्यकता होती है|
, जैसे रोबोट एवं कम्प्यूटर आधारित स्क्यिोरिटी सिस्टम आदि
कम्प्यूटर ऑप्टिकल एवं सेमीकंडक्टर डिवाइसिस का उपयोग करते हैं जो
लाइट के प्रति संवेदी होती हैं। इस तरह के इनपुट डिवाइसिस इमेजिस एवं
पिक्चर्स के अनुरूप डिजिटल सिग्नल उत्पन्न करते हैं।
के जैसे कीबोर्ड (Keyboard) का उपयोग करके डाटा को कम्प्यूटर में एंटर करने
की प्रक्रिया।
स्टोर करना:
इसका अर्थ है डाटा एवम् निर्देशों को कम्प्यूटर कीजय मेमोरी में रोके रखना जिससे उनका परिचालन ) हो सके।
(manipulation
प्रोसेस करना: इसका अर्थ है कम्प्यूटर में एंटर किए गए डाटा का
परिचालन करना अथवा उन पर ऐरिथमैटिक एवं लॉजिकल दोनों तरह के
ऑपरेशन करनाजिससे हम एंटर किए गए डाटा में से उपयोगी सूचना बाहर निकाल सके।
आउटपुट भेजना:
पेपर (प्रिंटर के द्वारा) पर सूचना अथवा रिजल्ट दिखाए जाने की प्रक्रिया।
कंट्रोल करना:
इसका अर्थ है उपरोक्त सभी प्रक्रियाओं को समन्वित
तरीके से निर्देशित करना। यह कंट्रोलिंग प्रक्रिया सीपीयू के अंदर स्थित कंट्रोल यूनिट द्वारा की जाती है।
सीपीयू कम्प्यूटर का मस्तिष्क है। इसका मुख्य कार्य है प्रोग्राम को एक्जीक्यूट करना।
है अथवा पेपर पर प्रिंट होते हैं।
इनपुट डिवाइस( Input Device)
सर्वप्रथम एक इनपुट डिवाइस आवश्यक इनपुट डाटा एवं निर्देशों को उचित
बाइनरी रूप (0 एवं 1) में परिवर्तित करती है एवं इसके बाद इसे सीपीयू में ,
मेजती है। आमतौर पर इस्तेमाल होनेवाली इनपुट डिवाइस कीबोर्ड (Keyboard) है। कुछ अन्य इनपुट डिवाइसिस भी विकसित की गई हैं जिनमें से टाइपिंग की आवश्यकता नहीं होती है। ये हैं:
(a) माउस (Mouse) (b) जॉयस्टिक (Joystick)
(c) ट्रैकबॉल (Trackbal) (d) लाइटपेन Light Pen)
(७) ग्राफिक टैबलेट (Graphic Table) (0टच स्क्रीन (Touch Screen)
उपरोक्त डिवाइसिस यूजर को कम्प्यूटर की स्क्रीन पर पॉइंट करके
किसी इमेज को सिलेक्ट करने की अनुमति देती है इसीलिए इन्हें पॉइंटिंग के
डिवाइसिस भी कहा जाता है।
वॉएस (voice) इनपुट सिस्टम्स का भी विकास किया गया है। इन ट
डिवाइसिस में एक माइक्रोफोन का उपयोग एक इनपुट के रूप में किया जाताहै। कुछ ऐप्लीकेशनस में, जहाँ कम्प्यूटर विजन (vision) की आवश्यकता होती है|
, जैसे रोबोट एवं कम्प्यूटर आधारित स्क्यिोरिटी सिस्टम आदि
कम्प्यूटर ऑप्टिकल एवं सेमीकंडक्टर डिवाइसिस का उपयोग करते हैं जो
लाइट के प्रति संवेदी होती हैं। इस तरह के इनपुट डिवाइसिस इमेजिस एवं
पिक्चर्स के अनुरूप डिजिटल सिग्नल उत्पन्न करते हैं।
Comments
Post a Comment