Types of computer.(HINDI).

दो मूल प्रकार के कम्प्यूटर निम्न हैं:

(a) ऐनालॉग (Analog)
(b) डिजिटल (Digital)


       

    ऐनालॉग कम्प्यूटर्स .           

 ऐनालॉग कम्प्यूटर्स ऐसी सूचनाओं को हैंडल या प्रोसेस करते हैं जो भौतिक प्रकृति की होती हैं जैसे तापमान, दबाव आदि। ये ऐनालॉग या समकक्ष भौतिक मानों को मापने पर आधारित होती है।



डिजिटल कम्प्यूटर्स


डिजिटल कम्प्यूटर्स ऐसी सूचनाओं को प्रोसेस करते हैं जो अनिवार्य रूप से
बाइनरी या टू-स्टेट फॉर्म में होती हैं जैसे '0' और '1'1 जब हम कम्प्यूटर्स
की बात करते हैं तो हम आमतौर पर डिजिटल प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक मशीनों
की ओर ही इशारा करते हैं। डिजिटल कम्प्यूटर्स माइक्रो कम्प्यूटर्स मिनीक म्प्यूटर्स, मेनफ्रेम एवं सुपर कम्प्यूटर्स के अंतर्गत आते हैं जो आकार केअ नुसार नीचे से ऊपर के क्रम में वर्गीकृत हैं अर्थात् छोटा, मध्यम, बड़ा औरब हुत बड़ा |

Comments

Popular posts from this blog

Anatomy of computer(HINDI).

What is computer. IN (HINDI)